हरारे। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रोबर्ट मुगाबे ने अपने आवास पर मंगलवार को कैबिनेट बैठक बुलाई है जबकि इसी दिन सत्तारूढ़ पार्टी जानू-पीएफ ने मुगाबे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।
बुधवार को सेना द्वारा सत्ता अपने हाथ में लेने के बाद से मंत्रियों की यह पहली बैठक होगी। आमतौर पर मंत्रियों की बैठक शहर के मुनुमुतापा भवन केंद्र में आयोजित की जाती है।
93 साल के मुगाबे राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। पार्टी द्वारा इस्तीफे के लिए दी गई सोमवार दोपहर तक की समय सीमा को मुगाबे ने नहीं माना जिसके बाद पार्टी अब उन्हें हटाने के लिए महाभियोग लाने की तैयारी कर रही है।
जानू-पीएफ पार्टी ने रविवार को मुगाबे के बर्खास्त कर दिया था। मुगागे 1977 से ही ज़िम्बाब्वे का नेतृत्व कर रहे हैं। वह 37 साल से अपने पद पर बने हुए हैं।