फरीदाबाद। शुक्रवार सुबह मेवला महाराजपुर मेट्रो ट्रेन के आगे आकर घायल हुए बुजुर्ग की देर शाम एस्कोर्ट्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग के बेटे ने एक सुसाइड नोट भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है और किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। बुजुर्ग की पहचान स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी निवासी अजमेर ङ्क्षसह के रूप में हुई जोकि यहां बेटे हरकमल ङ्क्षसह के साथ रहते थे। हरकमल ङ्क्षसह ने पुलिस को बताया है कि सुसाइड नोट उन्हें पिता की जेब से मिला। सुसाइड नोट सामने आने से यह भी स्पष्ट हो गया है कि बुजुर्ग ने स्वयं मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगाई थी, ना कि उनका पैर फिसलने से वे ट्रैक पर गिरे थे। देर शाम पुलिस ने मेट्रो की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जिसमें वे थोड़ी देर स्टेशन पर टहलते हुए नजर आए। इसके बाद जैसे ही ट्रेन आई उन्होंने सामने छलांग लगा दी। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों पर कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि बुजुर्ग के परिवार वालों ने कहा है कि घर पर सबकुछ सामान्य था। पुलिस ने परिजनों के बयान लेने के बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।