फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंंतर्गत आने वाली संजय कालोनी में स्थानीय लोगों ने मोहल्ला सभा का आयोजन किया, जिसमें हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव नलिन हुडडा ने शामिल होकर लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों ने श्री हुड्डा को बताया कि कालोनी में बिजली, पानी व सडक़ें जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी तो है ही साथ ही साथ युवाओं में बेरोजगारी की समस्या भी गहराती जा रही है। नलिन हुड्डा ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को दूर करवाने के लिए वह हर स्तर पर प्रशासन व सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नलिन हुड्डा ने कहा कि तीन वर्षाे में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा युवाओं का शोषण किया जा रहा है, उन्हें न तो रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया करवाए जा रहे और न ही उन्हें राजनीति मेें समायोजित किया जा रहा है। नलिन हुडडा ने सभी लोगों से स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की और उनके समाधानों के बारे में भी लोगों के विस्तार रूप में सुझाव लिए। मौजूदा नेताओं व प्रशासन के गैर जिम्मेदार रवैये को लेकर भी लोगों ने चर्चा की और अपनी नाराजग़ी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवस्था को बेहतर रूप से चलाने के लिए युवाओं की भूमिका अहम होती है और सरकार व प्रशासन को युवाओं की आवाज़ को नजऱअंदाज़ नही करना चाहिए। नलिन हुडडा ने कहा कि लोगों की मौजूदा अवस्था में सुधार लाने के लिए वहां के स्थानीय लोगों को सुनना और सुझाव लेना अति आवश्यक होता है और इस काम में मौजूदा प्रदेश व केंद्र की सरकार विफल रही है। नलिन हुडडा ने लोगों को आश्वासन दिया कि युवा कांग्रेस के माध्यम से वे उनकी समस्याओं और उनके उचित समाधानों को प्रशासन के सामने उजागर करने का काम करेंगे। इस सभा में सौरभ चौधरी, प्रवेश पांचाल, रिंकू शर्मा, अमित ठाकुर, सुनील शर्मा, राहुल , अमरदीप, हरीश कुमार, अमित कुमार, अमरदीप यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।