फरीदाबाद। रेजिडेंट वेलफेयर एसो. आदर्श नगर बल्लभगढ़ कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सम्मति से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में राजू धारीवाल को सर्व सम्मति से आरडब्ल्यूए का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा देवेंद्र गौड को महासचिव, महेश मालवीय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जितेंद्र बंसल, मुकेश शर्मा, धर्मपाल गोस्वामी को उपाध्यक्ष, संदीप भारद्वाज को सह सचिव, राजेंद्र भंडारी को कोषाध्यक्ष, जीत सिंह रावत को कानूनी सलाहकार एवं योगेश शर्मा को सलाहकार चुना गया। इसके उपरांत सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रताप भाटी को आरडब्ल्यूए का चेयरमैन चुन लिया। इस पूरी चुनाव प्रक्रिया में रविंद्र फौजदार ने चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी निभाई और उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों उनके चुनाव के पश्चात नियुक्ति पत्र दिए और समस्त कालोनी वासियों बधाई दी। इसके बाद कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों जसवंत सिंह , शिवकुमार उदय वीर एवम मुकेश आदि ने राजू धारीवाल एवम प्रताप भाटी का पगड़ी बांध कर सम्मान किया। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष राजू धारीवाल ने कहा कि कालोनी वासियों ने जो भरोसा और सम्मान जो दिया है और जो विश्वास मुझमे दिखाया है मैं हर स्थिति में उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और कालोनी की हर समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा।