यह इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट और कंप्यूटर के कोसेर्ज के लिए बेस्ट कॉलेजों मे से एक है। इसे एनएएसी से ए ग्रेड की मान्यता प्राप्त है और इसको गुरु गोविंद सिंह इंदप्रस्थ यूनिवसिर्टी से मान्यता प्राप्त है। इसके स्टूडेंट्स को एचडीएफसी बैंक , नौकरी डॉट कॉम , वोडाफोन जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट मिली है। लाइब्रेरी में 21000 से ज्यादा किताबें हैं।
- टॉप कोर्स : एमबीए , एमसीए , बीबीए
- यूएसपी : ‘रज़्मताज़्ज़’, कल्चरल फेस्टिवल , फरवरी में आयोजित किया जाता है।
- लोकेशन : कॉलेज प्रीतम पुरा मेट्रो स्टेशन पास है।
- हैंगआउट्स : नेताजी सुभाष प्लेस, एडवेंचर आइलैंड, मेट्रो वॉक
- कब बना : 2008
- प्रिंसिपल : प्रो. कर्नल महेंदर सिंह
- एड्रेस : 2ए और 2बी , रोहिणी इंडस्ट्रियल एरिया , फेस -1 , मधुबन चौक, आउटर रिंग रोड , रोहिणी, दिल्ली-110085
- फ़ोन : 011-27864596 , 27867301
- हॉस्टल : नहीं
- वेबसाइट : http://www.rdias.ac.in/