विजय न्यूज़ संवाद सहयोगी
नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध इंडिया गेट अमर जवान ज्योति के पास, “लीप्स एंड बाउंड फाउंडेशन” विश्व प्रसिद्ध इंडिया गेट अमर जवान ज्योति के पास जाकर सभी व्यक्तियों को मास्क वितरित किया और उन्हें “धुंध” के बारे में जागरूक किया और सभी व्यक्तियों को कहा कि यह जहरीली हवा है इससे बचकर रहे और जब भी घर से निकले मास्क लगाकर निकले संस्था के प्रेसिडेंट दिनेश कुमार ने बताया कि हमारी संस्था शुरू से ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कार्य करती है और करती रहेगी सभी व्यक्तियों का इसमें सहयोग आवश्यक है