
इस समय उपरोक्त सदस्यों ने कहा कि नशे पंजाब के सुनेहरी भविष्य को कलंकित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुखय मंत्री पंजाब नशों खि़लाफ़ सख़्त कदम उठाये। उन्होंने कहा कि नशों की रोकथाम के लिए स्कूलों कालेजों, गाँव की पंचायतों में लैक्चर और इश्तिहार बाँटे जाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक असथानें पर भी नशों खि़लाफ़ जागरूकता पैदा करने का प्रचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर गाँव में यूथ स्पोर्टस क्लबों नशों की रोकथाम के लिए रचनात्मिक भूमिका निभाने जिससे पंजाब की जवानी को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि नशों की मतदान समय बाँट पर चूनाव कमीशन रोक लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान समय नशे बाँटने वाले नेताओं का सामाजिक बाइकाट किया जाये। उन्होंने वोटरों को भी अपील की कि 15 दिन की नेताओं की तरफ से नशों की बाँट पंजाब के गौरवमई इतिहास को कलंकित करती है।