फरीदाबाद। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का विधायक मूलचंद शर्मा ने शुभारंभ किया। इस दौरान मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ के चेयरमैन हुकम ङ्क्षसह भाटी, पार्षद कपिल डागर, दीपक चौधरी, दीपक यादव, हरप्रसाद गौड़ मौजूद थे। विकास कार्यों के तहत विधायक ने सिटी पार्क व नाहर ङ्क्षसह पार्क में 1.36 करोड़ रुपये की लागत से लगाए जाने वाली ओपन जिम, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, फुटपाथ के साथ सुंदरीकरण कराने के कार्य का शुभारंभ किया। सेक्टर-तीन में 2.50 करोड़ रुपये व सेक्टर-2 में 1.75 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का विस्तार करने का कार्य शुरू किया। इसके साथ वार्ड नंबर-37 में पार्षद निधि के 40 लाख रुपये की लागत से बनाई जाने वाली सीमेंट की सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि शहर की सभी मुख्य सडक़ सीमेंट की बनकर तैयार है। शहर को प्रदूषण रहित व हराभरा बनाने के लिए सडक़ों के बीच पौधे लगाए गए हैं। आगामी समय में बल्लभगढ़ शहर हरियाली व प्रदूषण रहित के नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर बुद्धा सैनी, राकेश गुर्जर, पूर्व पार्षद रामकुमार, कमल यादव, महावीर सैनी, रवि सैनी, बिल्लू पहलवान, प्रेम खट्टर, कार्यकारी अभियंता जगदीश, उपमंडल अधिकारी मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार मौजूद थे।