- एंटी-स्पिल मैकेनिज्म का इस्तेमाल, ताकि बोतल से पानी छलके नहीं, टिकाऊ होने के साथ ही टूट-फूट व जंग प्रतिरोधी खूबियां
- हाइ क्वालिटी की 18/8 स्टेनलेस स्टील से निर्मित
मौजूदा दौर की पीढ़ी सेहत और तंदुरूस्ती में पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्पी लेती है। इनके लिये शरीर में पानी की उचित मात्रा बनाये रखना उनकी जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और ऐसे में एक हिप वाॅटर बोतल मौजूदा फिटनेस लुक का एक अंग बन गया है। इस बात को समझते हुये भारत के सबसे पुराने किचनवेयर ब्रांड विनोद कुकवेयर ने अपनी बोतलों की जेनेक्स्ट रेंज में एक नई पेशकश की है, जिसका नाम है-स्प्लैश। स्प्लैश आपकी विविध जरूरतों के अनुकूल एक नई स्पोर्ट एसेसरी है। अब अलग-अलग गतिविधियों या विभिन्न आउटफिट्स से मैच करने के लिये अपनी पसंद के बोतल चुनें। स्प्लैश बोतल तीन शेड्स- पर्पल, ग्रीन और सिल्वर में उपलब्ध हैं। ये आपके आॅफिस से लेकर जिम लुक्स तक के लिये बिल्कुल उपयुक्त हैं। प्रभावशाली हल्की डिजाइन और टिकाऊ संरचना के साथ बोतल के टिकाऊपन और खूबसूरती पर बहुत अच्छी तरह से फोकस किया गया है। इसे खासतौर से रफ इस्तेमाल के लिये डिजाइन किया गया है। इसे अंदर से 18/8 स्टेननेस स्टील के प्रीमियम ग्रेड से बनाया गया है। यह आपके गर्म या ठंडे ड्रिंक्स को लंबे समय तक वैसा ही बनाये रखती है। इस तरह यह आपकी सफर का एक बेहतरीन साथी है। यदि आप ठंडा पेय नहीं पीना चाहते अथवा गरमागरम काॅफी पीकर रिफ्रेश होना चाहते हैं, तो इस बोतल का इस्तेमाल करें। यह अंदर मौजूद पेय पदार्थ को घंटों ठंडा या गर्म बनाये रखता है। 600 मिली के इस स्टेनलेस स्टील बोतल में ड्युअल-वाॅल इंसुलेशन है, जिसे खूबसूरती से डिजाइन की गई बाॅडी में पेश किया गया है। अनूठी लाॅकिंग तकनीक के साथ डिजाइन की गई यह बोतल सुनिश्चित करती है कि ऊपर से नीचे गिरने के बावजूद भी एक बूंद तक पानी नहीं छलके। सिपर ‘स्प्लैश‘ हैंडी और काॅम्पैक्ट है। यह आपके कार होल्डर्स में फिट बैठता है और इतना हल्का है कि आसानी से आपके जिम बैग में समा जाता है। यह आपकी मीटिंग का हिस्सा बनने के लिये बिल्कुल उपयुक्त है। आखिरकार हर घूंट की शुद्धता मायने रखती है। नवीनतम कैटेगरी के लाॅन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री सुनील अग्रवाल, डायरेक्टर, विनोद कुकवेयर ने कहा, ‘‘हम ग्राहकों की सुरक्षा एवं सहूलियत सुनिश्चित करने वाले नवाचार करते हैं। हमारी नई स्प्लैश वैक्युम इंसुलेटेड बोतल प्लास्टिक की बोतलों का एक सुरक्षित एवं सेहतमंद विकल्प हैं। इसमें एक अनूठी लाॅकिंग तकनीक है, जो पानी को छलकने से रोकती है। यह सफर के दौरान एक परफेक्ट एसेसरी है।‘‘ इस बोतल पर 12 महीने की वारंटी दी गई है। इसकी कीमत 780 रूपये है और सभी अग्रणी रिटेल एवं ई-टेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
विनोद कुकवेयर के विषय में:
वर्ष 1986 में स्थापित विनोद कुकवेयर भोजन निर्माण संबंधी बर्तन के उद्योग में ‘सैन्डविच बाॅटम’ के निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। 7 श्रेणियों में 400 से अधिक उत्पादों के साथ विनोद कुकवेयर का प्रेशर कुकर कंपनी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसकी उत्पाद श्रृंखला नाॅन-स्टिक कुकवेयर, हार्ड एनोडाइज्ड कुकवेयर एवं अन्य जैसी आधुनिकतम कुकिंग तकनीकों के क्षेत्र में विस्तृत है। भारतीय रसोई की बेहतरीन समझ तथा गुणवत्तायुक्त स्टेनलेस स्टील के इस्तेमाल के जरिये निर्मित विनोद के उत्पाद सभी आयु वर्ग की गृहणियों के साथ आसानी से जुड़ जाते हैं। इसके अतिरिक्त अनुसंधान एवं विकास पर कंपनी का जोर इसके उत्पादों को सुविधाजनक एवं टिकाऊ बनाने में सहायक रहा है। ग्राहकों द्वारा प्राप्त विश्वास कंपनी को अनेक पुरस्कारों को प्राप्त करने में भी मददगार रहा है, इसमें से ‘बेस्ट एक्स्पो हाउस’ का खिताब विशेष रुप से उल्लेखनीय है।