नई दिल्ली। आदर्शनगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरी किशन जिन्दल से मिलने आये शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शालीमार व हैदरपुर गांव के स्थानीय लोगो ने बताया कि गांव के लोग नारकीय जीवन जीने के लिये मजबूर है, गांव में जगह –जगह कूडे के ढेर लगे हुये है और सफाई की समुचित व्यवस्था नही है |
हैदरपुर के अम्बेडकरनगर में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नही है, मैक्स हास्पिटल के पीछे पानी की निकासी के बडे नाले को बंद कर दिया गया है, जिससे पानी की निकासी नही हो रही है| केजरीवाल व बी जे पी के लम्बे चौडे वादो के बावजुद लोग नारकीय जीवन जीने के लिये मजबूर है |
हैदरपुर की स्थानीय झुग्गीयों मे विशेषकर संजय कैम्प, अम्बेडकरनगर, खादर की झुग्गी, आयुर्वेदिक हास्पिटल की झुग्गी मे जल बोर्ड के पानी की सप्लाई नही है एक तरफ केजरीवाल फ्री पानी की बात करते है और लोग पानी को तरस रहे है|
शालीमार गांव गली न. 8 व 9 मे महामारी फैलने का खतरा हो गया है वहां नालियों मे पानी जमा होकर लोगो के घरों मे घुस जाता है, स्थानीय विधायक वन्दना कुमारी को कोई परवाह नही है वह तो पाश इलाके मे रहने चली गई है और निगम पार्षद वसूली करने मे मस्त है |
आदर्शनगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरी किशन जिन्दल ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है कि शालीमार व हैदरपुर गांव मे सफाई की व कूडा उठाने उचित व्यवस्था की जाये व जल बोर्ड के पानी की सप्लाई सुचारु रुप से की जाये व क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाये |