श्रीनगर। स्थानीय पंथाचौक में शुक्रवार शाम पुलिस बस पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 1 जवान शहीद हो गया जबकि 8 घायल हो गए। इन घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा ने ली। ईद के त्योहार के मद्देनजर यह हमला माहौल को खराब करने के इरादे से किया गयाहै। पुलिस की बस पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है। अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही सेना तथा पुलिस ने घटनास्थल को घेरा और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाकर्मी इस बात को लेकर चिंतित थे कि ये आतंकी कभी छुप नहीं गए हो। ईद के मद्देनजर इस वक्त जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।