फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा प्रगतिशील किसान मंच के प्रधान सत्यवीर डागर ने किसान सम्मेलनों के नाम पर किसानों का मजाक उड़ाने का अरोप लगाया है। उनके अनुसार मोहना गांव में जिस प्रकार से इस सम्मेलन में किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए एक युवा कार्यकर्ता को भेजा गया उससे बडा मजाक किसानों के साथ दूसरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद जिले में देश व प्रदेश की सरकार में मंत्री, दो-दो विधायक तथा दो सरकार की गोद में बैठे गैर भाजपाई विधायक हैं पर उसके बाद भी किसी के पास जनता की समस्याओं को सुनने का समय नहीं है, और एक युवा कार्यकर्ता जिसको कृषि की एबीसी नहीं पता उसको किसानों का सम्मान करने के लिए भेज दिया गया। यहां जारी एक प्रेस बयान में श्री डागर ने कहा कि आज किसान चारों तरफ से परेशान हैं, उसको उसकी फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा, बिजली पानी बीज व खाद के लिए किसान दर दर भकट रहा है ऐसे में सरकार किसान हितैषी अपने आप को सिद्व करने के लिए करोडों रुपए इस प्रकार के किसान सम्मेलनों पर खर्च कर रही है इससे तो इस पैसे को किसानों के कल्याण के लिए खर्च किया जाए तो उसका फायदा अधिक होगा किसान नेता सत्यवीर डागर ने कहा कि आज चारों तरफ किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार है कि अपने को महिमामंडित करने में लगी है। उन्होंने कहा कि आज किसानों के साथ मजाक के रुप में यह सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो को लागू करने के नाम पर सत्ता में आई थी तथा आज तीन साल हो गए हैं इस सरकार ने आज तक स्वामीनाथन आयोग का नाम तक नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों के साथ मात्र छलावा कर रही है लेकिन अब किसान जाग चुका है तथा अब इनके वहकावे में नहीं आएगा।