फरीदाबाद। सीआईए एनआईटी व अपराध शाखा सेक्टर-30 पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार करके कई वारदातों को सुलझाने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान केशव पुत्र सुखदेव सिहं निवासी गॉधी कालोनी एन.आई.टी. फरीदाबाद, कादिर पुत्र जमील अहमद निवासी म. न. 159 गॉधी कालोनी फरीदाबाद, सुनिल पुत्र जयराम निवासी रेलवे स्टेशन संत नगर फरीदाबाद, शमशाद पुत्र सब्बीर खॉन निवासी गॉधी कालोनी फरीदाबाद, हसन पुत्र नवीखान निवासी गॉधी कालोनी फरी, संजय पुत्र घनश्याम लाल निवासी फ्रन्डैंस कालोनी फरी. व सुनिल पुत्र गुलशन लाल निवासी बडखल फरीदाबाद के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पकडने जाने के बाद कई वारदातों को सुलझाते हुए उनसे करीब 44100 रुपए की नगदी बरामद की है। वहीं सीआईए सेक्टर-30 पुलिस ने गौरव शर्मा निवासी एनएच-3डी व योगेंद्र निवासी गांव डींग को गिरफ्तार किया है।