फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच बडखल प्रभारी इस्पेकटर व उनकी टीम के सन्दीप, आनन्द अनुप ईश्वर सिंह सहदेव, प्रीतम सिंह नितिन सन्दीप अपराध शाखा ने सराहनीय कार्य करते हुए तीन आरोपियों को गिरफतार कर चोरी की तीन वारदात सुलझाई है।
गिरफतार आरोपीयो में विनीत, कपिल और गौतम को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया है।ईलाका थाना सराय ख्वाजा फरीण् मे घुमते रहते है मौका पाकर बाईकए स्कुटी व घरो मे चोरी कर लेते है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त तीनो दोस्त नशे के आदी है जो आवारा घुमते रहते है रात व दिन मे मौका पाकर बन्द मकानो व मकान के बाहर खडी स्कुटी व बाईक चोरी कर लेते है। अभियोग में चोरी/लूटी या छीनी गई सम्पत्ती का विवरण:- एक बाईक ए एक स्कुटी एएक चैन सोना मय लोकेँट सोना ए दो जोडी कानो के कुण्डल सोना आदि बरामद किया है।