शुक्रवार सुबह-सुबह खबर आ गई कि सोह अली खान मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। बेटी के पिता कुणाल खेमू ने यह खबर अपने ट्विटर अकाउंट पर सुबह सवा दस बजे फैन्स को बताई। उन्होंने लिखा है ‘हम चांद पर है क्योंकि हमारे घर एक खूबसूरत बेटी आई है, वो भी इस त्यौहार पर… आपके प्यार और अाशीर्वाद का शुक्रिया।’
करीना कपूर खान के मां बनने के नौ महीने बाद पटौदी परिवार में यह खुशखबरी आई है। जब तैमूर चार महीने के थे तब यह खबर आई था कि बुआ सोहा अली खान प्रेगनेंट है। इस बात की पुष्टि भी खुद कुणाल खेमू ने की थी। कुणाल ने अपने स्टेटमेंट में इसे ज्वाइंट प्रोडक्शन बताया था। तब ‘गोलमाल अगेन’ की हैदराबाद में चल रही शूटिंग में व्यस्त कुणाल ने अॉफिशियल स्टेटमेंट में कहा था, ”इस साल हमारा ज्वाॅइंट प्रोडक्शन आने वाला है। हमारा पहला बच्चा।’ बता दें कि सोहा और कुणाल ने 25 जनवरी, 2015 को शादी की थी और उससे पहले वे काफी समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। अब आप यह भी कह सकते हैं कि सैफ और करीना मामा और मामी बनने वाले हैं। गौरतलब