सोनी सब के ‘टीवी, बीवी और मैं’, ने अपनी अनूठी कहानी और दिलचस्प किरदारों के साथ दर्शकों को आकर्षित कर रखा है। इस शो में बाल कलाकार स्पंदन चतुर्वेदी के नये किरदार की एंट्री हुई है। स्पंदन, छोटी मुन्नी उर्फ शिमला का किरदार निभा रही हैं। मुन्नी, राजीव (करण वीर मेहरा) के घर पर आई है और यह दावा कर रही है कि वही उसके पिता हैं, यानी मिस्टर गुप्ता। राजीव की पत्नी प्रिया (श्रुति सेठ) और उसकी अम्मा (माधुरी संजीव) बच्ची के दावे से हैरान हैं। राजीव ने भी पहले इस बात का जिक्र किया था कि 10 साल पहले एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान शिमला में उसकी मुलाकत सिमरन नाम की फिल्म स्टार से हुई थी। उस समय बाबूजी भी उसके साथ गये थे। आगे उसने बताया कि उन दोनों के बीच काफी गहरा रिश्ता बन गया था, जिसे प्रिया मानने से इनकार कर देती है। इसके बाद अम्मा और प्रिया उलझन में पड़ जाते हैं कि उस बच्ची का रिश्ता बाबूजी (अशोक लोखंडे) से है या फिर राजीव से, क्योंकि दोनों ही शूटिंग के लिये शिमला गये थे और वो दोनों में से किसी भी ‘मिस्टर गुप्ता’ की बेटी हो सकती थी। छोटी बच्ची मुन्नी, प्रिया को एक वीडियो दिखाती है, जिसमें राजीव नजर आता है और वो बताती है कि वीडियो वाला व्यक्ति ही उसके पिता हैं। यह सुनकर प्रिया को शक होने लगता है और दुखी होकर वो सोचने लगती है कि मुन्नी, सिमरन और राजीव की ही बेटी है।
मुन्नी कौन है? मुन्नी की असली पहचान क्या है? क्या वो सचमुच राजीव की बेटी है?
मुन्नी का किरदार निभा रहीं स्पंदन चतुर्वेदी इस ट्रैक के बारे में बताती है, ‘‘मैं ‘टीवी, बीवी और मैं’, का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मेरा किरदार बड़ा नटखट है, जो राजीव और प्रिया के बीच काफी सारी गलतफहमियां पैदा करती है। अब देखना ये है कि मुन्नी के जन्म के पीछे की गुत्थी कैसे सुलझती है। इसे देखना ना भूलें।’’
‘टीवी, बीवी और मैं, में यह दिलचस्प किरदार देखिये, सोमवार-शुक्रवार, रात 9.30 बजे केवल सोनी सब पर!