दिनेश जाला
अभिनेता अर्सलान गोनी, जिन्होंने 2017 में रिलीज़ हुई मूवी ‘जिया और जिया’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। वे अब ऑल्ट बालाजी की आगामी वेब सीरीज, “मैं हीरो बोल रहा हूँ” में जल्द नजर आने वाले है। ये सीरीज 1980 के दशक से 1990 के दशक की अवधि में निर्धारित है। इस सीरीज में अर्सलान एक अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में नज़र आने वाले है।
इसके अलावा वह “हक से 2” में भी नजर आएंगे, जिसकी घोषणा एकता कपूर ने बहुत पहले ही कर दी थी। अर्सलान ने अपने करियर की नयी दिशा ढूंढ ली है। वह एक साथ दो वेब सीरीज कर रहे है और तेज़ी से अपने करियर में आगे बढ़ भी रहे है।और यह उनकी ज़िन्दगी में बदलाव के साथ एक बेहतरीन शुरुआत है।
अर्सलान गोनी का कहते है,”मुझे कंटेंट से बहुत लगाव है, मुझे अगर कहानी पसंद आयी तो में जरूर करूँगा, बिना किसी प्लेटफार्म की परवा किये। मैं “मैं हीरो बोल रहा हूँ” के कहानी से काफी प्रभावित था और इस अवसर को इनकार नहीं कर सकता था। यह निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला है। मेरे लिए दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का यह एक शानदार अवसर है।और मैं चाहूंगा की ये दोनों वेब सीरीज आप जरूर देखें।