दिनेश ज़ाला । विजय न्यूज़
राजकोट। इस वेलेंटाइन डे पर कही युवा और कपल तस्वीरों के जरिए संदेश दे रहे हैं इस अवसर पर रॉड के बीचों बीच हाथ मे गुलाब के फूल और घुटनो तले बैठकर अपनी पत्नी सुनीता के हाथों में गुलाब देकर प्रोपोज कर के इस अवसर को यादगार मनाया। बता दे कि आर्यन वघेरा और सुमिता की शादी कुछ दिनों पहले ही हुई है जिनके चलते इस अवसर को मनाने का मौका नही छोड़ा।
आर्यन वघेरा आज के दिन परिणीत युवा और युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बने हैं। और युवाओं का दिल जीतने वालो तसवीर को शेयर किया था। और इस बार पहला वेलेंटाइन डे अपनी पत्नी सुमिता के साथ किया मनाया।इसके अलावा उन्होंने उनके प्रति सम्मान और प्यार बढ़ाया।
वेलेंटाइन डे पर आर्यन और सुमिता बघेरा की रोमांटिक तस्वीर सामने आई
वेलेंटाइन डे पर आर्यन और सुमिता बघेरा की रोमांटिक तस्वीर सामने आई