नई दिल्ली। देश में कोई भी टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को अपनी ओर खींचने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहती. इस बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आई है. इस प्लान के तहत यूजर्स अनलिमिटेड इंटरनेट यूज और कॉलिंग कर सकते हैं.
BSNL का नया STV 398 प्लान लॉन्च
टेक साइट keralatelecom के अनुसार BSNL ने हाल ही में 398 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. ये पहली बार है जब कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. पहले BSNL के सभी प्लान्स में सिर्फ 250 मिनट कॉलिंग की सुविधा मिलती थी. इसके अलावा ग्राहकों को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड डेटा और स्पीड भी दी जा रही है.
BSNL के 599 रुपये वाला प्लान
BSNL ने यूजर्स के लिए एक 599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान भी कुछ समय पहले लॉन्च किया है. 599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में पूरे महीने में 420GB Data दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को 250 मिनट रोजाना मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा रोजाना 100 SMS मुफ्त मिल रहे हैं.
BSNL Free Sim Card, जानें क्या है नया Plan
BSNL चेन्नई और तमिलनाडु टेलीकॉम सर्किल के लिए फ्री सिम का ऑफर लेकर आई है. BSNL ने 20 रुपये कीमत वाला सिम कार्ड मुफ्त में जारी करने का ऐलान किया है. हालांकि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए FRC यानी पहले रिचार्ज की वैल्यू 100 रुपये से ज्यादा होनी चाहिए. BSNL की ओर से मुफ्त सिम कार्ड देने वाली स्कीम इसी हफ्ते खत्म होने वाली है. जानकारी के अनुसार BSNL के इस ऑफर का फायदा 16 जनवरी तक ही उठाया जा सकता है.