विजय न्यूज़ नेटवर्क
दाईवा, जो किफायती कीमतों में नवीनतम तकनीकों की पेशकश करने के लिये प्रतिबद्ध है, ने 2020 के लिये भारतीय बाजार में अपने नये स्मार्ट टेलीविजन्स लॉन्च किये हैं। इनमें शामिल हैं 98 सेमी (39 इंच) का ‘D40HDRS’ और 80 सेमी (32 इंच) का ‘D32S7B’। 98 सेमी (39 इंच) के ‘D40HDRS’ का मूल्य 16490/- रूपये है, जबकि 80 सेमी (32 इंच) के ‘D32S7B’ की कीमत 9990/- रूपये रखी गई है। दोनों ही टेलीविजन को 2 साल की वारंटी के साथ पेश किया गया है और ये ऑफलाइन मार्केट में अग्रणी रिटेल स्टोर्स/आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं। इन टेलीविजनों को बजाज फिनसर्व के जरिये आसान ईएमआइ विकल्पों के साथ पेश किया गया है।
ये दोनों ही टेलीविजन क्वॉड कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड हैं और एंड्रॉयड 8.0 पर चलते हैं। इनमें स्टोरेज के लिये 1GB RAM + 8GB RAM दिया गया है। टेलीविजन A+ ग्रेड पैनल के साथ 1366X768 रिजॉल्युशन, 16.7 मिलियन कलर्स के साथ और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ क्वॉन्टम ल्युमिनिट HRDP टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है। HRDP टेक्नोलॉजी प्रत्येक पिक्चर में डेप्थ और बेहतरीन ग्रेडेशन सुनिश्चित करती है। इन टेलीविज़न के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट और 8Ms के रिस्पॉन्स टाइम के साथ गेमिंग और अन्य दूसरी खूबियों का आनंद उठायें। इन टेलीविजनों में नया सिनेमा मोड है, जो क्रिकेट के पिक्चर मोड के साथ थिएटर जैसा डिस्प्ले एक्सपीरिएंस देता है। इसके साथ ही इनमें मौजूद क्रिकेट पिक्चर मोड क्रिकेट या स्पोर्ट्स देखने के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है।
इन टेलीविजनों को ब्लूटुथ एनैबल्ड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है, ताकि आप अपने सभी ऑडियो डिवाइसेज को इनके साथ जोड़ पायें। 39 इंच का टेलीविजन 20W के बिल्ट-इन-बॉक्स स्पीकर से सुसज्जित है, जबकि 32 इंच के टीवी में20W के आउटपुट के साथ सराउंड साउंड मौजूद है, जो थिएटर के जैसा साउंड एक्सपीरिएंस देता है। कंटेंट के नजरिये से, दोनों ही स्मार्ट टेलीविजनों में ढेरों खूबियाँ मौजूद हैं, जैसे कि कस्टम डिजाइंड UI- द बिग वॉल, जो ऑफिशियल एप्स के साथ 17,00,000 से ज्यादा घंटों का कंटेंट देता है। क्लाउड टीवी सर्टिफाइड AOSP द्वारा पावर्ड यह टीवी हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, वूट, सन NXT, जिओ सिनेमा इत्यादि जैसे ऑफिशियल ऐप्स से सुसज्जित है। यह मूवी बॉक्स के जरिये 7000+ फ्री मूवीज ऐक्सेस करने की सुविधा से लैस है। इसके अतिरिक्त D40HDRS को कंटेंट डिस्कवरी इंजन के साथ पेश किया गया है, जो फ्री, प्रीमियम या फ्रीमियम आधार पर सिम्पल सर्च के साथ इंटरनेट पर उपलब्ध डिजिटल कंटेंट को सुलभ बनाता है। ये टेलीविजन्स OTA अपडेट्स को सपोर्ट करते हैं। इन टेलीविजनों में मीराकास्ट एवं ई-शेयर फैसिलिटी और 2 USB तथा 2 HDMI पोर्ट्स के साथ मौजूद हैं।
दाईवा टीवी के संस्थापक श्री अरूण बजाज ने अपने व्यापक पोर्टफोलियो में नये टेलीविजन को शामिल करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि, ”नये स्मार्ट टेलीविजन हमारे डायनैमिक पोर्टफोलियो को और भी मजबूत बनाता है। बाधाओं को तोड़ते हुये, हमने सर्टिफाइड ऐप्स से लेकर फ्री कंटेंट एक्सपीरिएंस तक हर चीज को 32 इंच के टेलीविजन में बेहद किफायती कीमत में पैक किया गया है। हर घर स्मार्ट टीवी पहुँचाने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप, हम भारत में नयी-नयी टेक्नोलॉजी के ट्रेंड्स प्रस्तुत करते रहेंगे और सही कीमत में उनके अनुभव को सुलभ बनाते रहेंगे।”
दाईवा टीवी यूजर्स को सर्विस से संबंधित किसी भी पूछताछ के लिये ‘माई दाईवा ऐप’ का इस्तेमाल करने का लाभ भी मिलेगा। इसके साथ ही वे 800 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स पर ऑफलाइन सपोर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं, जिनमें देश व्यापी स्तर पर पिन कोड वाले 19,000 से स्थान शामिल हैं।
दाईवा के विषय में:
ग्रुप कंपनी ‘वीडियोटेक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड‘ के तहत टीवी उद्योग में 34 साल से अधिक के अनुभव के साथ, दाईवा ने बेमिसाल गुणवत्ता के उत्पादों एवं कीमतों के साथ असाधारण, महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी की पेशकश करने के एक उद्देश्य के साथ भारत में टीवी सेगमेंट में प्रवेश किया। दाईवा को टीवी के लिए कई श्रेय प्राप्त हैं। इसमें भारतीय बिजली की खपत पैटर्न को सपोर्ट करना, बॉक्स स्पीकर्स, एयर माउस और टीवी बनाने के लिए पहली बार समूचे बैक-एंड इंटीग्रेशन लाने का श्रेय शामिल है। दाईवा गर्व के साथ भारत में निर्मित और भारत के लिए निर्मित उत्पादों की विनिर्माता है। यह ब्रांड अपनी पेशकशों में निरंतर क्वालिटी एवं एकरूपता सुनिश्चित करता है। भारत में मदरबोर्ड बनाने के लिए इसके एसएमटी (सरफेस माउंटिंग), पैनल एसेंबली के लिए क्लीन रूम, एमआइ (मैनुअल इंसर्शन) लाइन, ऑटोमैटिक एफए (फाइनल एसेंबली) लाइन देश में विनिर्माण गुणवत्ता एवं सुविधाओं के लिए नये मानक स्थापित करते हैं। विभिन्न रणनीतिक साझेदारियों विचाराधीन गठजोड़ के साथ, इस ब्रांड का उद्देश्य विभिन्न श्रेणियों में अपनी उत्पाद श्रृंखला को विस्तारित करना और तकनीक के साथ ग्राहकों की जिंदगी को बेहतर बनाना है।