आपके दम से ही दुनिया है और ये पूरा जहान
कर्ता-धर्ता आप जगत के हे शंकर भगवान
बेडा़ पार कर दें , प्रभु उद्धार कर दें
आप से ही ये धरती है और आपसे ही ये अंबर
आपके दम से ही सिंचित है कण-कण और चराचर
भोलेदानी समृद्धि का जग को दें वरदान
बेडा़ पार कर दें , प्रभु उद्धार कर दें
पापी को भी शरण में ले निष्पाप उसे हैं करते
अपने सारे भक्तों के संताप सभी हैं हरते
भक्तों के सब कष्टों करते हैं समाधान
बेडा़ पार कर दें , प्रभु उद्धार कर दें
जग से छल, मद, क्रोध, मोह के प्रभाव को हर लें
प्रभुजी दुनिया से सारे पापों के भाव को हर लें
स्वच्छ सरल फिर से दुनिया को कर दें कृपानिधान
बेडा़ पार कर दें , प्रभु उद्धार कर दें
विक्रम कुमार
मनोरा, वैशाली