विजय न्यूज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। ग्रुप केन्द्र सी.आर.पी.एफ. ग्रेटर नोएडा परिसर में उप डाकघर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री के0के0 सिन्हा, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया। डाकघर केरिपुबल को समर्पित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने सभी अधिकारियों कार्मिकों एवं परिवार के सदस्यो को पोस्ट आफिस की वर्तमान तथा भविश्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। कार्यक्रम में श्री राजू भार्गव, (आई.पी.एस.) पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी सेक्टर नई दिल्ली द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा परिसर में रहने वाले कार्मिकों एवं परिवार के सदस्यों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए पौधारोपण भी किया गया।
इस उप डाकघर में पोस्टल सेवाओं के अतिरिक्त पोस्टल पेंमेंट बैक, पीएलआई, पीपीएफ, आरडी, अटल/दीनदयाल उपाध्याय पेंषन योजनां, सुकन्या समृद्वि योजना, आॅन लाईन पवित्र गंगाजल आदि अनेक प्रकार की सुविधाए भी उपलब्ध होगी जिससे सीआरपीएफ/आईटीबीपी/सीआईएसएफ के अधिकारियों /कार्मिको के परिवार लाभान्वित होगे। कार्यक्रम में आईटीबीपी/ सीआईएसएफ के अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर श्री जर्नादन उपाध्याय, कमांडेंट द्वारा मुख्य अतिथि डाक विभाग के सदस्यों वरिष्ठ अधिकारियों एवं उपस्थित परिवार के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में श्री राजेष कुमार यादव डीआईजी, ग्रुप केन्द्र नोएडा, श्री वेद प्रकाष, कमांडेंट-235 बटालियन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 ज्वाइस चारा, डाॅ0 ज्योत्सना षुक्ला, उप कमांडेंट.- श्री नवीन कुमार, श्री राम भरोसे, श्री राजकुमार सहा.कमांडेंट- श्री प्रदीप कुमार, श्री सुनील कुमार, श्री पी बाबूराव, श्री हेम चन्द्र पाण्डें जनसम्पर्क अधिकारी श्री एस गणेष व बल के अन्य अधिकारी एवं जवान तथा उनके परिवार के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित रहे।