34वें उद्यान पर्यटन उत्सव का शुभारम्भ (19 फरवरी से 13 मार्च 2021)
आज उत्सव में जर्मन के एम्बेसडर His Excellency, Walter J Lindner, ने इस उत्सव का आनन्द लिया। सभी आगंतुक फूलों से सुसज्जित आकृतियों के मध्य और सेल्फी प्वांइट पर सेल्फी लेते नजर आए। पर्यावरण हितैषी, बागवान प्रेमी, गार्डन बाजार में से खरीदारी करते देखे गए ।
इस उत्सव का उद्घाटन 19 फरवरी को माननीय उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार द्वारा किया गया था। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि लाॅकडाउन के बाद सभी कुछ जो अब खुल गया है यह उत्सव भी यहीं दर्शाता है कि हमें इस उत्सव में प्रकृति के अनेक रंगों का अपने जीवन में आनन्द लेना है लेकिन मास्क लगाना जरूरी है। यही हमारी सुरक्षा है।
इस वर्ष यह उत्सव 13 मार्च 2021 तक चलेगा ताकि आगंतुक सामाजिक दूरी व सुरक्षा का ध्यान रखा जा सकें। इस उत्सव में केक्टस से लेकर डहलिया, लिली, गुलाब, बोगनवेलिया, बेल-बूटे, ओषद्यिय वाले पौधे, टोकरियों से लटकने वाले पौधे, बोनसाई आदि एवं विषय पर आधारित छोटे – छोटे गार्डन इस उत्सव के मुख्य आकर्षण है। इस उत्सव में सरकारी, गैर-सरकारी एवं व्यक्तिगत संस्थाएं भाग ले रही है। जिसमें डीडीए, एमसीडी नार्थ, एमसीडी ईस्ट, एनडीएमसी, डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया, कोटा आउस, कुमार मंगलम, दिल्ली जल बोर्ड, नोएड़ा एथोर्टी आदि है।
प्रत्येक सप्ताहंत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साकेत मेट्रो स्टेशन से उत्सव तक आने व जाने के लिए फ्री शटल सर्विस की भी व्यवस्था दिल्ली पर्यटन द्वारा की जा रही है।
उद्यान उत्सव की मुख्य विशेषताएं-
- फूलों वाले पौधे, हर्बल और मेडिसन वाले पौधे, ताजे फूल आदि की प्रदर्शनी
- गार्डन बाजार में फूलों वाले गमलें, जैविक उत्पादन, आधुनिक किस्म के उद्यान में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और उर्वरकों की खरीदारी।
- आगंतुकों के लिए सेल्फी प्वांइट।
- पर्यावरण और स्वास्थ्य हेतू उद्यान पर जागरूकता के लिए कार्यशाला/व्याख्यान का आयोजन।
- उद्यानो की मनमोहक फिजा के मध्य खान-पान के स्टाॅल पर भी विभिन्न प्रकार के जायकों का आनन्द लिया जा सकेगा।
- प्रत्येक साप्ताहंत सायंकालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति।
उद्यान पर्यटन उत्सव 19 फरवरी 2021 से 13 मार्च 2021 तक प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक और सप्ताहंत प्रातः 11 बजे से 7ः30 बजे तक चलेगां।
प्रवेश शुल्क
सोमवार से शुक्रवार – रू0 40ध्.
शनिवार और रविवार – रू0 50ध्.
सीनियर सिटीजन – रू0 40ध्.
और 12 वर्ष तक के बच्चे निशुल्क है।