★ रिलायंस सासन पावर एमपी लिमिटेड ऐशडैम ढहा, दर्जनभर लोगों के मौत कि आशंका
★ अनगिनत मवेशी एवं खेत व फसलों का भारी नुकसान, तीन शव बरामद, शेष कि तलाश जारी
★ बार-बार आगाह किए जाने के बावजूद प्रबंधन के अनदेखी लापरवाही का नतीजा
विजय न्यूज़ नेटवर्क। संजय भारती
सिंगरौली/बैढ़न। जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गई” कमोबेश इसी अंदाज में रिलायंस पावर कि शासन परियोजना के एस डैम ढहने कि आशंका जताते हुये कई मर्तबा स्थानीय ग्राम वासियों जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को आगाह किया था बावजूद अनदेखी का नतीजा सामने देखने को आया है|
बीते शुक्रवार के दोपहर करीब 2:30 बजे सिद्धि खुर्द स्थित ऐशडैम ढहा और भयावह मंजर में तब्दील हो गया देखते ही देखते अत्यंत डरावना रुप लेते हुए डैम कि राख तांडव मचाते हुए आस-पास के गांव में तेज रफ्तार में बहा जिसमें कई जिंदगानियां बरबाद हो गई वही दर्जनों पालतू पशु बेमौत मारे गए वही लहराती फसलें बर्बाद हुई तथा हजारों एकड़ जमीन मलबे में तब्दील हो गई | घटना कि खबर लगते ही जिला प्रशासन परियोजना के आसपास डेरा डाल दिया तथा पीड़ित परिवारों में मचे चीख-पुकार करुण क्रिंदन पर मरहम लगाने जुटा रहा शनिवार दोपहर राजनीतिक दलों को आने जाने से रोका गया वही शासन सत्ता से जुड़े विधायकों व कुछ पदाधिकारियों को मौके पर जाने दिया गया|
परियोजना प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों पर दर्ज को गैर इरादतन हत्या का मामला बोली पूर्व महापौर रेनू शाह
रिलायंस कि शासन बिजली परियोजना के ऐसडैम ढहने से हुई मौतों पर पूर्व महापौर रेनू शाह ने परियोजना प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग किया है | शनिवार दोपहर घटनास्थल एवं प्रभावित में जाने से रोकने पर जिला प्रशासन से मुलाकात के उपरांत श्रीमती शाह ने कहा कि सिंगरौली पुलिस अब किस बात का इंतजार कर रही है इतने भयावह भीषण हादसे में हुई कई मौतों एवं चार लाशें मिलने पर भी अपराध नही दर्ज हुआ |
उन्होने बताया कि सैकड़ों एकड़ खेतों में लहलहाती फसलें एवं उपजाऊ जमीन बर्बाद हो गयी बावजूद कार्रवाई में देरी समझ से परे है
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व सरकार न्याय पूर्ण कार्रवाई नहीं करता है तो सिगरौली कि जनता माफ नहीं करेगी |
हासिल जानकारी के मुताबिक घटना को गंभीर होने से बचाने अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है तथा हर गली मोहल्ले पर पुलिस बल तैनात करते हुए लोगों की आवाजाही रोकी जा रही है खबर लिखे जाने तक मलबे से 4 लाशें में निकाली जा चुकी हैं तथा शेष पांच कि तलाश की जा रही है |