विजय न्यूज़ नेटवर्क
चिड़ावा। अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाड़ी ने राजस्थान के झुंझुनू जिला अध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश स्वामी ( झुंझुनू )को मनोनीत किया है। तिवाड़ी ने पत्रकार संघ के झुन्झुनू जिला अध्यक्ष पद पर स्वामी का मनोनयन संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कच्छावा, प्रदेश महामंत्री अशोक शर्मा की अनुशंसा पर किया है। स्वामी का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा ।गौरतलब है ओम प्रकाश स्वामी पिछले ढाई दशक से झुंझुनू मुख्यालय पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं। स्वामी की नियुक्ति पतर जिले की विभिन्न सामाजिक , स्वयंसेवी संगठनों व मीडियाकर्मियों ने खुशी जाहिर की है।