दिनेश जाला
भूत पार्ट वन – द हॉन्टेड शिप के ट्रेलर लांच के बाद अब इस फिल्म के निर्माता कल से फिल्म की रिलीज़ तक “भूत स्केअर्स ” की श्रृंखला सेट कर दर्शको को डराने आ रहे है।
धर्मा प्रोडक्शन्स अपनी आगामी फिल्म भूत के प्रमोशन के चलते एक नया तरीका आजमाने वाले है, वह भूत स्केअर्स नामक अभियान कलसे शुरू करने जा रहे है जहा छोटे छोटे डरावने वीडियोज़ दिखाई देंगे। यह क्लिपिंग विक्की और निर्माता अपने अपने सकल अकाउंट पर पोस्ट करेंगे । जहा सबकुछ डिजिटल हो गया है वह फिल्म को बढ़ावा देने के लिए यह एक अनूठा तरीका है , देखते है यह वीडिओज़ दर्शको को कितने आकर्षित करते है ।
धर्मा प्रोडक्शन्स के सहयोग में ज़ी स्टूडीयोस द्वारा प्रस्तुत, भानु प्रताप सिंह द्वारा लिख़ित और निर्देशित, हिरू यश जोहर, करन जोहर, अपूर्व मेहता और शशांक ख़ैतान द्वारा निर्मित, यह फ़िल्म २१ फ़रवरी २०२० को सभी सिनेमा घरों मे प्रदर्शित की जायेगी।