नई दिल्ली।अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के तत्वावधान में आज संघ के रोहिणी सेक्टर-36 स्थित मुख्यालय बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महामंत्री शिक्षाविद् दयानंद वत्स की अध्यक्षता में
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जन-जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में वत्स ने कहा कि संयमित जीवन शैली अपना कर ही हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। इन दिनों समूचा विश्व कोविड-19 कोरोना महामारी से जूझ रहा है। पिछले एक साल में लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अपना और दूसरों का जीवन बचाने के लिए हमें जागरूक नागरिक बन कर मुंह पर सही तरीके से मॉस्क लगाना चाहिए। मॉस्क चालान से बचने के लिए नहीं है बल्कि इससे ही प्राण रक्षा संभव होगी। बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग और कोरोना का वैक्सीनेशन हर हाल में कराने से ही हम इस आपदा से बच पाएंगे। भीड- भाड में जाने से परहेज़ करें। वत्स ने कहा कि जिस तरह पिछले साल हम सबने मिलकर कोरोना से जंग जीती थी ठीक वैसे ही इस साल भी सावधानियां बरत कर अपने आपको, अपने परिवार को इस महामारी से बचाएंं।